एवेंजर्स एंडगेम से पहले ये था मूवी का नाम जो इसलिए बदला गया, मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा

इन दिनों देशभर में मार्वल स्टूडियो की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। इस फिल्म ने भारत में ही कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन सबके बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो एवेंजर्स एंडगेम के डायरेक्टर एंथनी रूसो और जो रुसो ने पहले इस फिल्म का नाम एवेंजर्स: इन्फिनिटी गौंटलेट रखा था, लेकिन बाद में नाम बदलकर एवेंजर्स एंडगेम कर दिया गया।

avengers endgame

अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार एवेंजर्स एंडगेम में गमोरा का किरदार करने वाली एक्ट्रेस जोए सल्दाना ने रिलीज से पहले अपने कई इंटरव्यू में एवेंजर्स एंडगेम को एवेंजर्स: इन्फिनिटी गौंटलेट बताया था। एंथनी रूसो और जो रुसो ने आगे बताया है कि जब फिल्म की टीम ने एंडगेम का ट्रेलर देखा तो उसको देखने के बाद लगा कि फिल्म में तो हर चीज का एंड हो रहा है जिसके बाद फिल्म का नाम बदलकर एवेंजर्स एंडगेम कर दिया गया।

जानिए 46 दिन तक बीयर डाइट पर रहा ये शख्स, शरीर में दिखे ये ख़ास परिवर्तन…

एवेंजर्स एंडगेम की दूसरे हफ्ते की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए शुक्रवार को डिजनी इंडिया ने बताया कि मार्वेल स्टूडियोज की एवेंजर्स सीरीज की इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में कुल 87 करोड़ 96 लाख रुपये का कारोबार किया। इस कमाई से स्टूडियो की नेट कमाई 82 करोड़ 79 लाख रुपये रही।

अगर आप भी करते हैं दूसरों की चीज़ों का इस्तमाल तो हो जाइए सावाधान!

इसे मिलाकर फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई का 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया। दूसरे हफ्ते की कमाई मिलाकर एवेंजर्स एंडगेम भारत में अब तक कुल 402 करोड़ 80 लाख रुपये का कारोबार कर चुकी है। थिएटर और प्रचार के खर्चे निकालने के बाद फिल्म की कुल कमाई अब तक 338 करोड़ 35 लाख रुपये हो चुकी है।

LIVE TV