एयर इंडिया विमान से टकराया पक्षी, सुरक्षित उतारी गई प्लाइट बाल-बाल बचे 97 यात्री

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक एयर इंडिया के विमान के उड़ान भरने के 10 मिनट बाद एक पक्षी से टकराने की वजह से फौरन लैंडिंग करानी पड़ी।

सूत्रों ने बताया, “फ्लाइट में 97 मुसाफिर सवार थे। हालांकि विमान से एक पक्षी टकरा गया जिसके कारण उड़ान भरने के कुछ मिनटों के अंदर ही इसे वापस बुला लिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतार लिया गया।”

फ्लाइट एआई-018 ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से अपने निर्धारित समय सुबह सात बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी और दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर पहुंचना अपेक्षित था।

हालांकि यात्रियों ने कहा कि उन्हें बताया गया कि विमान में तकनीकी खराबी की वजह से उसे शहर के हवाई अड्डे पर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एयर इंडिया ने यात्रियों को कोई वैकल्पिक फ्लाइट नहीं उपलब्ध कराई जिसकी वजह से यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हुबहू दिखने वाली इन खूबसूरत अभिनेत्रियों की बहनों से आप भी खा सकते धोका…

कई यात्रियों को दिल्ली से दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन निर्धारित समय पर दिल्ली नहीं पहुंचने की वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई।

LIVE TV