अब एयर इंडिया की फ्लाइट में ‘जय हिन्द’ बोलेंगे पायलट

एयर इंडिया की फ्लाइटनई दिल्ली। अगली बार जब आप एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठेंगे तो देशभक्ति का अहसास होगा। फ्लाइट एनाउंसमेंट के समय एयर इंडिया के पायलट ‘जय हिन्द’ बोलेंगे। एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी अपने पायलट्स को इसके लिए तैयार कर रहे हैं। लेकिन यह मुद्दा अब सोशल मीडिया पर गर्मा गया है। एयर इंडिया के इस कदम का कुछ लोग स्वागत कर रहे हैं तो कुछ नाराज हैं।

एयर इंडिया की फ्लाइट में देशभक्ति

इस बारे में अश्विनी लोहानी कहते हैं, ‘यात्रा की शुरुआत के दौरान पायलट पहले एनाउंसमेंट के साथ ‘जय हिन्द’ बोलेगा तो इसका काफी अच्छा असर पड़ेगा।’ लोहानी ने अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत में यह बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि हम यात्रियों को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि एयर इंडिया के सभी फ्रंटलाइन मेंबर यात्री के अनुभव को सुखद बनाने में सहयोग देंगे।

लोहानी के मुताबिक, एयर इंडिया अपने स्टाफ को ज्यादा मददगार बनाना चाहती है। वह कहते हैं, ‘जब फ्लाइट देर से उड़ेे, तब स्टाफ को यात्रियों की मदद करने का तरीका मालूम होना चाहिए। यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीजों की क्वालिटी पर ध्‍यान दिया जाए। विमान की अदंर की साफ-सफाई का विशेष ध्‍यान रखा जाए।’

इस बारे में एविएशन एक्सपर्ट रज्जी राय कहते हैं, ‘एयर इंडिया के विमान में फ्लाइड अटेंडेंट ‘नमस्कार’ के साथ आपका स्वागत करते थे। लेकिन अब यह पुरानी बात हो चुकी है। हालांकि मुस्काकर यात्रियों का स्वागत करने का एक अलग असर होता है।’ हालांकि ‘जय हिन्द’ के मुद्दे पर रज्जी कुछ नहीं कहते।

बीते दिनों देश में राष्‍ट्रवाद का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देशद्रोही के नारों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो चुका है। इसके बाद ‘भारत माता की जय’ के नारे पर भी लम्बा विवाद चला था। अब एयर इंडिया की फ्लाइट में ‘जय हिन्द’ के नारे नया बवाल मचा सकते हैं।

LIVE TV