नयी दिल्ली| वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों को भारत की राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने एक नयी सुविधा दी है| इसके तहत बिजनेस श्रेणी में उड़ान भरने के दौरान सीट रिक्त रहने पर इन सैनिकों को इकॉनोमिक श्रेणी से बिजनेस श्रेणी में उड़ान की मुफ्त सुविधा मिलेगी|
एयर इंडिया की सौगात
सशस्त्र बलों के जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए एयरलाइंस ने यह व्यवस्था लागू की है।
एयर इंडिया के अधिकारीयों का कहना है कि परमवीर चक्र, महावीर चक्र,वीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र जैसे सम्मानों से सम्मानित सैनिक इस सेवा के पात्र होंगे| उड़ान भरते समय विमान में अगर बिजनेस श्रेणी की सीटें खाली होंगी, तो इन्हें वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों को दिया जायेगा।
सैनिक इस सुविधा का फायदा एयरलाइन के चेक इन काउंटर पर अपने पहचान पत्र को दिखाकर उठा सकेंगे।