एयरबस ने चीन में हेलीकॉप्टर संयंत्र का निर्माण शुरू किया

एयरबसबीजिंग| एयरबस समूह की हेलीकॉप्टर निर्माण इकाई ने शनिवार को चीन में वाणिज्यिक एयरक्राफ्ट के पहले असेंबली लाइन का निर्माण शुरू किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि यह संयंत्र शानडोंग प्रांत के किंगडाओ शहर में लगाया जा रहा है, जिसका परिचालन एयरबस हेलीकॉप्टर्स और किंगडाओ यूनाइटेड जनरल एविएशन कंपनी करेगी।

कंपनी के सूत्रों ने बताया कि इस संयंत्र का निर्माण 2018 में पूरा होगा तथा यहां से हर साल 18 एच135 हेलीकॉप्टरों का निर्माण किया जाएगा, जिसकी क्षमता मांग के आधार पर बढ़ाई जा सकती है।

एयरबस हेलीकॉप्टर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुइलाउमे फौरी ने कहा कि यह चीन के तेजी से बढ़ते विमानन उद्योग के साथ सहयोग की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन है।

एच135 एक हल्का हेलीकॉप्टर है जो चीन में काफी लोकप्रिय है। इसका प्रयोग मुख्यत: मेडिकल सहायता, बचाव कार्य, पुलिस निगरानी, आग बुझाने और पर्यटन के क्षेत्र में किया जाता है।

अनुमान के मुताबिक चीन को अगले 20 सालों में 600 हल्के हेलीकॉप्टरों की जरूरत होगी।

LIVE TV