एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 49 लाख का सोना, पिछवाड़े से निकलवाने में छूटे पसीने     

एयरपोर्टनई दिल्‍ली। भारत में नोटबंदी के बाद से ही कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें लोग नए-नए तरीकों से अपना काला धन और अवैध सोना ठिकाने लगाते या ले जाते पकड़े गए हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी लगभग हर रोज ही अवैध सोना बरामद होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को भी 3 अलग-अलग मामलों में 49 लाख रुपए की कीमत का कुल 1.7 किलो सोना बरामद किया गया। इस सोने को दो लोग अपनी चप्पलों में छुपाकर ले जा रहे थे, जबकि एक इसे गुदा में छुपाकर ले जा रहा था। इस सोने को बरामद करने में एयरपोर्ट अधिकारियों को पसीने पसीने होना पड़ा।

घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार को ही सिंगापुर से आए एक शख्स के पास से करीब 37 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया था। ये आदमी सिंगापुर से 12 गोल्ड बार छुपाकर ला रहा था. इसने भी सोने को अपने जूतों में छुपाया हुआ था. एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों के मुताबिक एक गोल्ड बार का वजन 100 ग्राम है। इन सभी सोने के बिस्कुट की कीमत 36 लाख बताई गई है.

एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों के मुताबिक भारत में बीते 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से अब तक देश के विभिन्न एयरपोर्ट से सीआईएसएफ ने 1.27 अरब से अधिक कीमत का 472.87 किलो सोना बरामद किया है। एयरपोर्ट से 86.689 किलो से अधिक की चांदी और करीब 71 करोड़ रुपये भी जब्त किया गया है।

LIVE TV