
रिपोर्टर – नीरज श्रीवास्तव
लखनऊः देश के 6 हवाई अड्डों के निजीकरण के बाद देश के कई और हवाई अड्डे निजीकरण के रहा पर बढ़ रहे हैं जिसको लेकर एयरपोर्ट कर्मचारियों ने आज सांकेतिक प्रदर्शन लंच समय में किया और आगाह किया की अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो 6 सितंबर को इससे बड़ा प्रदर्शन होगा।
निजीकरण होने के बाद अभी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है कि अदानी ग्रुप इनको रखेगा या नहीं।
एयरपोर्ट कर्मचारी संघ के सचिव रईस हैदर ने बताया कि एयरपोर्ट अथारिटी अभी तक ये स्पष्ट नहीं कर रहा है कि हम हम लोग निजी करण के बाद एयरपोर्ट का हिस्सा रहेंगे या नहीं अगर नहीं रहेंगे तो हमारे भविष्य का क्या होगा सालों से हम लोग यहां काम करते आ रहे हैं।
PUBG खेलना पड़ा इस युवक को भारी , दिमाग में जम्मे खून के थक्के…
लगभग 13000 करोड़ के प्रॉफिट में एयरपोर्ट अथॉरिटी है हम लोगों ने मेहनत से एयरपोर्ट को लाभ में लाए उसके बाद हम लोगों के साथ यह अन्याय है अगर हमारी बात नहीं मानी जाती है तो 6 सितंबर को इससे बड़ा आंदोलन हम लोग करेंगे।