एयरटेल देगा 30 जीबी फ्री 4G डेटा, JIO की मजबूरी पर जनता को जबरदस्‍त फायदा देने की तैयारी

एयरटेलनई दिल्‍ली। एयरटेल के 345 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी डेटा और लोकल-एसटीडी फ्री वॉइस कॉल सुविधा मिल रही है। इस 1 जीबी डेटा प्लान में 500 एमबी दिन के समय और 500 एमबी नाइट आवर्स में यूज किया जा सकता है। यही नहीं टेलिकॉम कंपनी छोटे ग्राहकों के लिहाज से 145 रुपये का प्लान भी लेकर आई है। इसमें एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है।

रिलायंस जियो से मुकाबले के लिए एयरटेल ने मुफ्त में 4जी डेटा ऑफर पेश किया है। कंपनी ने इसे एयरटेल सरप्राइज ऑफर का नाम दिया है। इस ऑफर के तहत कंपनी कुल 30 जीबी 4G डेटा मुफ्त दे रही है। यह ऑफर तीन महीने के लिए है और प्रति माह के हिसाब से 10जीबी डेटा यूज किया जा सकेगा। जानें, कैसे आप भी उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ…

कंपनी माय एयरटेल ऐप के जरिए यह ऑफर दे रही है। यह स्कीम पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए लॉन्च की गई है। इसे ऐप पर जाने के बाद ‘क्लेम फ्री डेटा’ पर क्लिक कर हासिल किया जा सकता है। ध्यान रहे, यह अलग-अलग प्लान्स के मुताबिक है।

यह बात भी ध्यान देने की है कि इस ऑफर के जरिए हर महीने 10 जीबी डेटा मिलेगा। यदि इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं और आपके पास ऐप नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें। यही नहीं कंपनी एक और प्लान लेकर आई है, जिसके तहत वह प्रतिदिन 1जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है।

LIVE TV