एयरटेल ने फिर दी जियो को टक्कर, अपने प्लान में किए बड़े बदलाव, जानें क्या है खास

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों में कोहराम मचा हुआ है। जियो के आने के बाद से सभी कंपनियों ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए तरह तहर के प्लान लांच कर रही हैं। इसके तहत अब अन्य कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते प्रीपेड पैक लॉन्च कर रही हैं एवं पुराने प्लान को रीवाइज कर ज्यादा डाटा पेश कर रही हैं। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब एयरटेल ने भी अपने 199 वाले पैक में अहम बदलाव किया है। इस तरह अब एयरटेल यूजर्स महीने में अनलिमिटेड कालिंग साथ 42 जीबी डाटा का लाभ उठा पाएंगे।

इससे पहले माह के शुरुआत में एयरटेल ने 23 रुपये का रीचार्ज पैक लॉन्च किया था। इस रीचार्ज पैक की मदद से एयरटेल यूज़र अपने प्रीपेड नंबर की वैधता 28 दिनों के लिए बढ़ा सकते हैं।

खबरों के मुताबिक़ Airtel प्रीपेड ग्राहक अब प्लान में बदलाव के तहत 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में 42 जीबी डाटा का लाभ उठा पाएंगे।

याद करा दें कि, Airtel के 199 रुपये वाले प्लान में पहले 1.4 जीबी डाटा दिया जाता था, लेकिन अब बदलाव के बाद यूजर को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

इसका मतलब यह हुआ कि अब हर माह आप 2.8 जीबी एक्सट्रा डाटा का लुत्फ उठा पाएंगे। गौर करने वाली बात यहां ये भी है कि Reliance Jio अब भी कम कीमत में ज्यादा डाटा मुहैया करा रही है।

छत्तीसगढ़ के सीएम होंगे भूपेश बघेल, आलाकमान ने लगाई नाम पर मुहर

बता दें रिलायंस जियो का 198 रुपये वाला प्लान 2 जीबी प्रतिदिन डाटा के साथ आता है। ध्यान दें कि, Airtel के 199 रुपये वाले प्लान में अब कुल 42 जीबी डाटा तो वहीं Jio 198 रुपये में 56 जीबी डाटा दे रही है।

छत्तीसगढ़: कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, सीएम के नाम का होना है ऐलान

ख़ास यह है कि एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान 22 टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। डाटा के अलावा एयरटेल अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है।

LIVE TV