एम-टेक ने लांच किया किफायती दाम में 4जी स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल निर्माता एम-टेक ने एक नया 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन ‘फोटो 3’ 4,499 रुपये में लांच किया। इस डिवाइस में 5 इंच का एफवीडब्ल्यूजीए एलसीडी डिस्प्ले के साथ 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर है। साथ ही 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

एम-टेक
एम-टेक इंफरेमेटिक्स लि के सह-संस्थापक गौतम कुमार जैन ने एक बयान में कहा, “‘फोटो 3’ के साथ इंटरनेट-कुशल ग्राहक अब सुपर-फास्ट डेटा कनेक्टिविटी और सुपीरियर वॉयस कॉल क्वालिटी प्राप्त कर सकेंगे। हमें उम्मीद है कि ‘फोटो 3’ निश्चित रूप से हमारे ग्राहकों को पसंद आएगी।”

यह भी पढ़ें :-आपके फोन में भी है बार-बार हैंग होने की बीमारी, इन 5 तरीकों से पाइए छुटकारा

यह डिवाइस एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है। इसमें 2400 एमएएच की बैटरी लगी है। साथ ही इसमें 2प्लस वीजीए ड्यूअर पिछला कैमरा तथा वीजीए अगला कैमरा है।

यह भी पढ़ें :-जिवी मोबाइल्स ने दी बड़ी खुशखबरी, लांच किया देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

यह उत्पादन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर उपलब्ध होगा।

LIVE TV