एम्पायर समूह ने एफएमसीजी कारोबार में रखा कदम, उतारे ‘वन मोर’ स्नैक्स

एम्पायर समूहनई दिल्ली| एम्पायर समूह ने  होम अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड ‘जीईएम’ ने वन मोर’ ब्रांड नाम के साथ एफएमसीजी क्षेत्र में कदम रखा है। ‘वन मोर’ विभिन्न स्वाद वाले उत्पादों की पेशकश के साथ तैयार खाद्य वस्तु क्षेत्र का एक जबरदस्त ब्रांड है। यह अपने ग्राहकों को सफल, नवप्रवर्तित, स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद मुहैया करा रहा है जो हमेशा नए स्वाद की तलाश में रहते हैं। वन मोर नमकीन, स्नैक्स, बिस्कुट, वैफर और मिठाइयों की वृहत श्रृंखला की पेशकश करती है जो भारतीय ग्राहकों की पसंद और जेब के लिहाज से बिल्कुल उपयुक्त है।

‘वन मोर’ की प्रबंध निदेशक अनीता कुमार ने कहा, ‘हम होम एंड किचेन अप्लायंसेज क्षेत्र में चार दशक से भी अधिक समय से भारतीय उपभोक्ताओं के करीब रहे हैं। उपभोक्ताओं के बर्ताव, उनकी पसंद की गहरी जानकारी और स्नैक्स में नए स्वाद की बढ़ती तलाश के ध्यान में रखते हुए हमने ‘वन मोर’ को लांच किया है

उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी रणनीति के प्रथम चरण के तहत उत्तर भारत में अपना विस्तार करेंगे और हम जल्द ही देश के अन्य भागों में भी अपनी पहुंच बनाने की योजना बना रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2020 तक भारत के चार शीर्ष ब्रांडों में शुमार होना है।’

‘वन मोर’ ब्रांड फिलहाल हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में मौजूद है।

‘वन मोर’ के विपणन प्रमुख राहुल शर्मा ने कंपनी की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं में ब्रांड के प्रति जागरूकता पैदा करने और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लक्ष्य के साथ यह अभियान शुरू किया गया है।

LIVE TV