एमपीपीजीसीएल में 29 ग्रेजुएट और तकनीशियन ट्रेनी के पद

एमपीपीजीसीएलमध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) ने स्थायी आधार पर 29 ग्रेजुएट अपरेंटिस एवं तकनीशियन ट्रेनी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। पात्र अभ्यर्थी 15 जुलाई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – ग्रेजुएट व तकनीशियन अपरेंटिस।

योग्‍यता – बीटेक / डिप्लोमा इंजीनियरिंग।
स्थान – मध्य प्रदेश।
अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2016
आयु सीमा – जानकारी उपलब्ध नहीं।

एमपीपीजीसीएल भर्ती में 29 ग्रेजुएट और तकनीशियन ट्रेनी के पद

कुल पद – 29 पद
पद का नाम
1- ग्रेजुएट अपरेंटिस – 22 पद
2- तकनीशियन अपरेंटिस – 07 पद

इंजीनियरिंग शाखा का नाम
(A) मैकेनिकल इंजीनियरिंग।
(B) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग।
(C) इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग।
(D) इलेक्ट्रानिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग।

1- ग्रेजुएट अपरेंटिस –
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार प्रासंगिक अनुशासन में बीटेक की डिग्री पास होना चाहिए।
वेतनमान – प्रशिक्षण अवधि के दौरान 4984 रुपये प्रति माह।

2- तकनीशियन अपरेंटिस –
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार प्रासंगिक अनुशासन में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पास होना चाहिए।
वेतनमान – प्रशिक्षण अवधि के दौरान 3,542 रुपये प्रति माह।

आयु सीमा – जानकारी उपलब्ध नहीं
एमपीपीजीसीएल भर्ती में चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन प्रासंगिक अनुशासन या योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

एमपीपीजीसीएल भर्ती में आवेदन कैसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन 15 जुलाई 2016 तक इस पते पर भेज दें।
पता – the Chief Engineer, Madhya Pradesh Power Generating Company Ltd, Birsinghpur, Umaria, Madhya Pradesh -484551, till date 15 July 2016.

आवेदन पत्र व भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV