एमडी कुमार केशव का दावा, 26 मार्च से शुरू करेंगे लखनऊ मेट्रो

एमडी कुमार केशवलखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव सोमवार को लाइव टुडे न्यूज चैनल के दफ्तर पहुंचे। चैनल के डायरेक्टर कुश तिवारी और एडिटर इन चीफ प्रमोद गोस्वामी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर एमडी कुमार केशव ने लखनऊ मेट्रो से जुड़े तमाम सवालों के जवाब भी दिए।

एमडी कुमार केशव का दावा

एडिटर प्रमोद गोस्वामी से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से टेढ़ी पुलिया तक तैयार किए गए लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट पर 6880 करोड़ की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट को तय समय यानी मार्च 2019 तक किसी भी सूरत में पूरा कर दिया जाएगा।

लखनऊ के लोगों को खुशखबरी देते हुए कुमार केशव ने कहा, ‘26 मार्च से लखनऊ के लोग मेट्रो का सफर कर सकेंगे। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से चारबाग तक मेट्रो की ट्रायल शुरुआत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दो दिसंबर को की जा चुकी है।’

एमडी कुमार केशव ने उन खबरों पर भी सफाई दी, जिनमें कहा गया था कि मेट्रो का ट्रायल रन जल्दबाजी में कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘जल्दबाजी में कुछ नहीं हुआ। मेट्रो संचालन की प्रक्रिया लम्बी है। मेट्रो शुरू करने से पहले तमाम तरह की छोटी-बड़ी चीजों, या‍त्री की जरूरतों के साथ-साथ तकनीकी जांच और अनिवार्य औपचारिकताओं को पूरा करना होता है। जिसकी हमारे स्तर से जांच-परख के बाद रेलवे विभाग से क्लियरेंस मिलता है।’

एमडी के मुताबिक, क्लियरेंस की प्रक्रिया करीब डेढ़ से दो हफ्ते लम्बी होती है। इनमें मेट्रो से जुड़ी हर यात्री सुविधा एवं सभी तकनीकी प्रकिया की जांच-परख होती है। इसके बाद ही रेलवे सेफ्टी बोर्ड की ओर से हरी झण्‍डी दी जाती है।

कुमार केशव ने बताया कि एयरपोर्ट से चारबाग तक के लिए जरूरी सभी ट्रायल 26 मार्च से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। पहला सफर लखनऊ मेट्रो की टीम खुद करेगी। पूरी जांच-परख के बाद या‍त्री के लिए मेट्रो के दरवाजे खोल दिए जाएंगे।

LIVE TV