एफबीआई के पूर्व निदेशक ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुन ट्रंप हुए आग बबूला…
वाशिंगटन| संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के पूर्व निदेशक जेम्स कॉमे ने जांच एजेंसी पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा निशाना साधे जाने के खिलाफ नहीं बोलने पर रिपब्लिकन्स की आलोचना की है।
सीएनएन के मुताबिक, कॉमे ने हाउस ज्यूडिशियरी एंड ओवरसाइट कमेटी के सदस्यों के साथ लगभग छह घंटे की बातचीत के बाद सोमवार को कहा, “किसी को तो एफबीआई के पक्ष में खड़ा होना पड़ेगा और बोलना पड़ेगा।”
उन्होंने कहा, “जो लोग (रिपब्लिकन सहित) बेहतर तरीके से जानते हैं, उन्हें खड़े होने और सच्चाई बोलने का साहस करना पड़ेगा, उन्हें स्वार्थी ट्वीट्स और अपने पद के खोने के डर के बिना बोलना पड़ेगा।”
उन्होंने कहा, “यह एक सच्चाई है और ये लोग बोल नहीं रहे हैं। यह चुप्पी शर्मनाक है।”
कॉमे का यह बयान हिलेरी क्लिंटन की ईमेल जांच और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की एफबीआई जांच के बारे में सवाल पूछे जाने पर आया है।
अफगानिस्तान ने ईरान प्रतिबंधों से चाबहार बंदरगाह को छूट देने का किया स्वागत
पूर्व एफबीआई निदेशक कॉमे ने ट्रप और अन्य रिपब्लिकन पर एफबीआई की प्रतिष्ठा को दागदार करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति के लगातार झूठ की वजह से एफबीआई की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।”