इन नये फीचर से खास बनेगा एप्‍पल आईओएस 10

नई दिल्ली। विश्‍व की अग्रणी फोन निर्माता कंपनी एप्‍पल ने अपने 27 वें वार्षिक सम्‍मेलन में आपरेटिंग सिस्‍टम, एप्‍पल आईओएस 10 मे नये फीचर की घोषणा की है

एप्‍पल आईओएस 10 का यह संस्‍करण अभी तक आये सारे संस्‍करण में श्रेष्‍ठ है। इसके नये फीचर ग्राहकों की सुविधा को ध्‍यान में रख कर बनाये गये हैं।

एप्‍पल आईओएस 10 की खास बातें निम्न हैं-

1- एप्पल मैप में भी सुधार किया गया है और इसे थर्ड पार्टी तक बढ़ाया गया है।

2- फोटो एेप की क्वालिटी में सुधार किया गया है और इसमें शेयर करने के फीचर को उन्नत बनाया गया है।

3- एप्पल के न्यूज एेप में अब ऑटोमैटिक और ब्रेकिंग न्यूज अपडेट होगी।

4- ओवरहॉलिंग संगीत एेप में सुधार किया गया है अब इसमें गाने के बोल भी देखे जा सकते हैं।

5- स्मार्ट कीबोर्ड बहुभाषी टाइपिंग की सुविधा के साथ होगा।

6- मैसेज एप्प में अब एमोजी और भविष्यवाणी को भी शामिल किया गया है।

7- आईओएस-10 में लॉकस्क्रीन को फिर से नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

LIVE TV