एपल मैकबुक के इन मॉडल्स पर भारत में लगा बैन , जाने वजह…

भारत में जब एपल मैकबुक के साथ विदेश यात्रा का करते रहते हैं।  जहां यूरोप और अमेरिकन एयरलाइंस ने माडल्स पर कुछ प्रतिबंद लगाने कि सोची हैं। देखा जाये तो अमेरिकन एयरलाइन्स ने कुछ नए नियम बनाए गये हैं. देखा जाये तो ये नियम भारत में लांच किया गये हैं।

 

 

 

बतादें कि मैकबुक की बैटरी में आग लगने के खतरे को देखते हुए चेक इन और केबिन बैग में मैकबुक पर ले जाने पर रोक लगाई जा रही है। बता दें कि हाल ही में एपल पुरानी जेनरेशन के 15 इंच मैकबुक प्रो मॉडल्स को मार्केट से वापस लेने का एलान किया है। इनकी बिक्री सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच हुई थी।

इस साल सोने कि कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड , बाजार में छाई मंदी…

खबरों के मुताबिक यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी और यूएस फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन ने फ्लाइट में एपल के लैपटॉप ले जाने पर बैन लगा दिया है। वहीं सिंगापुर एयरलाइंस और थाई एयरवेज ने अपने यहां यह बैन लगाया है।

दरअसल सिंगापुर एयरलाइंस ने बकायदा अपनी वेबसाइट पर नोटिस लगाया है कि यात्री अपने साथ एपल लैपटॉप विमान में न तो हैंडबैग में और न ही चेक इन बैग में लेक जा सकते हैं। नोटिस में लिखा हुआ है कि जब तक एपल बैटरी को नहीं बदलती है, तब तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

 

LIVE TV