ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाल वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर विवाद हो गया। अब नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसक सीरीज पर आपत्ति जताई है और सीरीज के स्ट्रीमिंग को बंद करने के लिए कह दिया है।क्योकि इस सीरीज में बच्चों को गलत ढ़ग से दिखाया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा नेटफ्लिक्स को लिखे गए नोटिस में कहा कि 24 घंटे के अंदर विस्तृत कारवाई रिपोर्ट दें या फिर उसके खिलाफ सक्त कारवाई होगी।

आयोग ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर किया है। जिसमें आरोप लगाया गया कि सीरीज में नाबालिगों को कैजुअल सेक्स और ड्रग्स का सेवन करते हुए दिखाया गया है।वही नोटिस में लिखा की नेटफ्लिक्स को बच्चों के संबंध में या बच्चों के लिए किसी भी फिल्म और वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग करते समय अतिरिक्त सावधान रहना चाहिए।
हम आपको बता दें कि इस वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है जिसमें पांच अलग अलग महिलाओं की कहानीयों को दिखाया गया है। इस सीरीज के साथ अभिनेत्री पूजा भट्ट लंबे समय बाद नजर आईं थी। पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद महत्वपूर्ण ने इसमें अहम किरदार निभाया है।