एनआरसी और सीएए के खिलाफ बस्ती में प्रदर्शन, पुलिस ने की ये अपील

REPORT-AMRIT LAL

बस्ती –एनआरसी और सीएए के खिलाफ आज बस्ती जिले में प्रदर्शन हुआ, प्रदर्शनकारियों ने जुमें की नमाज के बाद राष्ट्रगान गाते हुए भारत माता की जय के नारे लगा कर एनआरसी का विरोध किया।

मौके पर मौजूद डीएम और एसपी को ज्ञापन दिया, एनआरसी पर जारी विरोध को देखते हुए आज जिले के सभी आला अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की।

सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई, कमिश्नर बस्ती अनिल सागर आशुतोष कुमार, आईजी डीएम और एसपी ने लोगों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, कमिश्नर ने कहा की लोगों से यह कहा गया है की अफवाहों पर ध्यान न दें, कई बार दंगे भड़कते हैं तो उन में अफवाहों का बड़ा रोल होता है।

जिला स्तर पर कई बैठकें बुलाकर लोगों को समझाया गया, लोगों से बताया गया है की अगर बाहर का कोई आदमी दिखाई दे तो उस की जानकारी हमें दे ताकि समय रहते हम उन पर कार्रवाई कर सकें।

नागरिकता कानून को लेकर भदोही में पथराव, लाठीचार्ज के बाद फोर्स तैनात

आईजी आशुतोष कुमार का कहना है की हमें खुशी है की यहां के लगों को यहां की कानून व्यवस्था और अधिकारियों पर विश्वास है की हम किसी भी सूरत में यहां की स्थिति बिगड़ने नहीं देंगे, हम लोगों ने चाय पर चर्चा कर लोगों के डाउट्स को दूर करने की कोशिश की।

LIVE TV