एड शीरन ने छोड़ा ट्विटर, बताई हैरान कर देने वाली वजह

एड शीरनलंदन| ब्रिटिश गायक एड शीरन ने ट्रॉलिंग का हवाला देकर ट्विटर को अलविदा कह दिया है। ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, शीरन ने कहा कि जब भी वह ट्विटर पर लॉग इन करते तो वहां नकारात्मक ट्वीट ही पाते थे।

यह भी पढ़ें: ब्रैड-एंजेलिना कानूनी लड़ाई के साथ रिश्ते को अच्छा करने की कर रहे मशक्कत

उन्होंने समाचार पत्र ‘द सन’ को बताया, “मैं जब अपने ट्विटर खाते पर जाता तो वहां पर केवल नकारात्मक टिप्पणियों के अलावा कुछ नहीं मिलता। ट्विटर का मंच इसके लिए है। एक टिप्पणी आपका दिन बर्बाद कर देती है। इसलिए मैंने यह छोड़ दिया।”

शीरन ने कहा कि वह उन लोगों के साथ जुड़े हुए हैं जो उनके पिता की तरह हैं इसलिए उन्हें अजनबियों की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: वीडियो के बाद काइली ने तोड़े हॉटनेस के सारे रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें

नवंबर 2012 में गायिका अडेल ने भी उन्हें और उनके बच्चे को जान से मारने की ऑनलाइन धमकियां मिलने के बाद ट्विटर को अस्थाई तौर पर अलविदा कह दिया था।

वीडियो सोर्स: एड शीरन

 

LIVE TV