एडीएम का जिला अस्पताल में छापा,18 डॉक्टर मिले अनुपस्थित

रिपोर्ट – कपिल सिंह 

बुलंदशहर : यूपी के बुलन्दशहर जिला अस्पातल में छापा मारकर स्वास्थ सेवाओं का हाल जानने पहुंचे एडीएम प्रशासन का डाक्टरों ने घेराव कर जमकर नोकझोंक की और अस्पताल बन्द करने की धमकी दे डाली। डाक्टरों का दावा है कि 8 बजें से रोगियों का परीक्षण करें या पहले हाजरी लगायें, जब कि एडीएम प्रशासन ने छापे के दौरान अनुपस्थित पाये गये 18 चिकित्सकों के विरूद्ध जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए अपनी  रिपोर्ट भेजने का दावा किया है।

एडीएम का जिला अस्पताल में छापा,18 डॉक्टर मिले अनुपस्थित

ये है बुलन्दशहर का कस्तूरबा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय, जिसमें छापा मारने सुबह 8 बजे पहुंचे एडीएम को देख मौजूद चिकित्सकों ने छापेमार कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया, यही नही विरोध कर रहे ये चिकित्सक एडीएम प्रशासन रविन्द्र सिंह को स्पष्ट चेतावनी दे रहे कि सुबह 8 बजे ऐसे छापेमार कार्रवाई होगी तो अस्पताल नही चलेगा। हालांकि एडीएम प्रशासन को डाक्टरों द्वारा घेराव होता देख पुलिस बुलानी पड़ गयी।

सुबह 8 बजे एडीएम ने छापा मारा, मगर डाक्टर सुबह 8 बजे पहले हाजरी लगाये या मरीज देखें, कई डाक्टर पाठशालाओं में भी गये हुए है। हालाकि डाक्टरों की रोगियों को देखने को लेकर कोई शिकायत नही है।

धर्म छिपाकर एक लड़के ने लड़की को फंसाया अपने प्रेम जाल में…

सुबह 8 बजकर 10 मिनट से लेकर 8 बजकर 40 मिनट तक छापे मार कार्रवाई की गयी, अस्पताल में सफाई व रोगियों को नियमित दवाएं न मिलने की निरीक्षण में समस्याएं पायी गयी। खुद सीएमएस 8 बजकर 40 मिनट पर 3-4 डाक्टरों के साथ आये, मगर समय ने पहुंचने वाले अनुपस्थित डाक्टरों के खिलाफ जिलाधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा रही है। डाक्टरों को समय पर आना होगा।

LIVE TV