एडिलेड टेस्ट : भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में बनाए 250 रन

एडिलेड| चेतेश्वर पुजारा (123) की शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 250 रनों का स्कोर बनाया है। पुजारा के अलावा इस पारी में रोहित शर्मा ने 37 रन बनाए। इसके अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने भारत के लिए पहली पारी में कोई खास योगदान नहीं दिया।

Cheteshwar_Pujara
पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए थे। मोहम्मद शमी नाबाद थे।

दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (0) के साथ भारतीय पारी को आगे बढाने उतरे शमी को जोश हेजलवुड ने टीम के खाते में एक भी रन जोड़ने का मौका नहीं दिया और 250 के स्कोर पर ही विकेट के पीछे खड़े टिम पेन के हाथों कैच आउट करा पवेलियन की राह दिखाई।

कार्तिक अमावस्या पर इस विधि से करें पूजा,मिलेगा उचित फल
आस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में हेजलवुड ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन ल्योन को दो-दो विकेट मिले। भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले पुजारा रन आउट हुए।

LIVE TV