साइबर हमला कर एटीएम लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
भदोही। उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल में साइबर अपराध के जरिए एटीएम से लूट को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को दबोचने में भदोही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने भदोही कोतवाली के धौरहरा पुल से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।
ट्रेन के अंदर बम मिलने से हरकत में आया रेलवे, आईजी ने दिए सुरक्षा बढ़ाने के आदेश
शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सचींद्र पटेल ने मीडिया से कहा, “सभी आरोपी जौनपुर जिले से संबंधित हैं। जिले में घटित टप्पेबाजी, साइबर क्राइम व एटीएम हैक करके व बदल कर पैसा निकालने की घटनाओं के नियंत्रण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था। सीओ भदोही परमहंस मिश्रा के निर्देशन मे क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई थी। क्राइम ब्रांच भदोही द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।”
उन्होंने बताया कि आरोपियों का पूर्वाचल के विभिन्न जनपदों में आपराधिक इतिहास रहा है। जौनपुर में 2014 मे हुए चर्चित अटाला लूट और हत्याकांड के साथ सरायख्वाजा में 2016 में हुए दोहरे हत्याकांड में सभी अभियुक्त शामिल रहे हैं। यह गैंग भदोही निवासी अजय जयसवाल का एटीएम बदल कर उनके खाते से लगभग 70,000 रुपये निकालने में शामिल था। जिन लोगों को पुलिस ने धौरहरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है, उनमें रामजीत यादव उर्फ जलाऊ, दिनेश कुमार प्रजापति और दिवाकर बिंद शामिल हैं। सभी जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाने के निवासी हैं। जबकि अरुण यादव उर्फ गुड्डू भागने में सफल रहा।
एसपी ने बताया, “गिरफ्तार आरोपियों का बड़ा आपराधिक इतिहास है। चार लोगों का गैंग है। एक साथ गुट बनाकर सुनियोजित तरीके से जौनपुर, भदोही, वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ तथा अंबेडकरनगर में लूट, छिनैती, हत्या व मादक पदार्थो की तस्करी तथा एटीएम हैक कर व बदल कर पैसा निकालने की घटनाओं को अंजाम देते थे।”
आरोपियों का दावा है कि मुख्य सरगना रामजीत यादव उर्फ जलाऊ है। यूनियन बैंक एटीएम और यूको बैंक के एटीएम पर अपने शिकार को चिह्नित करते हैं, क्योंकि यूनियन बैंक व यूको एटीएम मशीन को हैंग करना सबसे आसान होता है।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से 29,800 रुपया नकद सहित पांच एटीएम कार्ड, पांच किलोग्राम गांजा, एक तमंचा के साथ जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिल, चार मोबाइल सेट और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
एसपी ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।