एटा में हिंसात्मक और आगजनी की घटनाओं को लेकर एसएसपी ने जारी किया अलर्ट

Report – R.B.Dwivedi

Place- Etah (U.P)

देश मे नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद प्रदेश में कई जनपदों में होने वाली हिंसात्मक और आगजनी की घटनाओं को लेकर एटा एसएसपी और जिलाधिकारी हुए एलर्ट जारी किया गया है. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने एटा की कानून व्यवस्था संभाली है।

नागरिकता संशोधन विधेयक

जनपद में कानून एवं शांति सौहाद्र व्यवस्था बनाए रखने के चलते एटा एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के बसस्टैंड, घंटाघर, मेहता पार्क, नन्नूमल चौराहा, ठंडी सड़क, बाबूगंज, गांधी मार्केट, माया पैलैस व शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च  कर उत्पात और माहौल खराब करने वालो को चेतावनी देते हुए, बबाल करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी इसलिए ध्यान रहे कि कोई भी सौहाद्र और कानून ब्यवस्था और माहौल खराब करने की कोशिश ना करे। वही एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने जनपद के आमजन नागरिक को सुरक्षा एवं शांति प्रिय माहौल देने के प्रति आश्वस्त किया है।

एसएसपी ने संभाली कमान-

पूरा मामला देश मे नागरिकता संशोधन अधिनियम को पारित करने के बाद मचे बवाल का है जहाँ प्रदेश के अन्य जनपदों लखनऊ,संभल,प्रयागराज में बिगड़ते हालातों को देखते हुए एटा एसएसपी और जिलाधकारी ने जिलेभर में अमन चैन कायम रखने के चलते कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सम्भ्रांत नागरिकों और जनपदवासियों से की अपील,कहा सभी जनपद वासी आपस में मिल जुलकर रहें, आपसी एकता की मिशाल बनायें।

नागरिकता कानून के विरोध की आग में झुलसे यूपी, बिहार, कर्नाटक और महाराष्ट्र,यूपी में इंटरनेट सेवाएं बंद

वही एसएसपी सुनील कुमार सिंह और जिलाधकारी सुखलाल भारती ने जनपद में शांति, सौहार्द, अमन, चैन कायम रखने की अपील करते हुए आम नागरिकों द्वारा एक दूसरे को जागरूक करने के लिए आवाहन किया। वही  जनपद के जिलाधकारी सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ रुट मार्च कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है।

 

LIVE TV