नागरिकता कानून के विरोध की आग में झुलसे यूपी, बिहार, कर्नाटक और महाराष्ट्र,यूपी में इंटरनेट सेवाएं बंद

नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन ने प्रशासन की नाक में दम कर दिया है. बीते दिन भी कई राज्यों में इसके विरोध को लेकर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. हजारों की संख्या में सडकों पर विरोधी नजर आये. इस दौरान यूपी और बिहार के कई हिस्सों हिंसा देखने को मिली. इस हिंसा और प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी.

यूपी में इंटरनेट सेवाएं बंद- 

इस प्रदर्शन को लेकर देश भर में कई लोगों को हिरासत में लिया गया. राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन पर रोक के बावजूद सैकड़ों प्रदर्शनकारी नेताओं को हिरासत में लिया गया है. जिसके कारण जबकि कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया, जिससे शहर में यातायात प्रभावित हुआ.

यूपी में इंटरनेट सेवाएं बंद- 

बीते दिन यूपी के लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन में विरोधियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया तो कहीं पुलिस चौकी को भी निशाना बनाया. इस दौरान पुलिस महानिदेशक  ओ पी सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को किसी जमावड़े की अनुमति नहीं दी गयी थी.

नागरिकता कानून के विरोध में आज बंद रहेगा नोएडा, गाजियाबाद, इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक

डीजीपी ने कहा कि पुलिस को राजधानी के मदेयगंज क्षेत्र में भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोडने पडे़ जबकि लगभग 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. विपक्षी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने लखनऊ में विधानसभा परिसर में अपना विरोध दर्ज कराया. यूपी की राजधानी लखनऊ में हालात को देखते प्रशासन ने गाजियाबाद और प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

LIVE TV