एटा की काली नदी में युवक का शव मिलने से मचा हडकंप, जाँच में जुटी पुलिस

REPORT-R.B.Dwivedi/Etah

खबर एटा से है जहा एक युवक का दुर्गन्ध भरा शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, और सूचना पर पहुँचे परिजनों ने बताया कि 13 दिन पूर्व 4 लोगों ने मुवीन नामक युवक को अगुवा कर हत्या करने की आशंका जाहिर की थी। वही मृतक की पत्नी परवीन बेगम ने 17 नवंबर को अलीगंज कोतवाली पर पति के अपहरण का नामदर्ज आरोपियो राजकुमार, गुड्डू, विक्रम और संजू के खिलाफ अपहरण के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शव मिलने से हडकंप

आज 13 दिन पूर्व मुवीन का सड़ा,गला शव काली नदी में मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। वही पुलिस और प्रत्यक्षदर्शी शव में बदबू को देखते हुए नाक,मुँह बन्द करते दिखे। पीड़िता ने मृतक पति मूवीन के हत्यारोपी राजकुमार, गुड्डू, विक्रम और संजू पर अगुवा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरा मामला थाना राजा का रामपुर क्षेत्र का है जहाँ मृतक परिजनों ने बताया कि 17 नवम्बर को सरौठ गाँव से 4 लोग मुवीन नामक युवक को जबरन अपने साथ ले गए और 24 नवंबर को अज्ञात नंबर से एक आरोपी संजू ने मृतक के घर पर कॉल करके कहा कि हमने तुम्हारे पति मूवीन को शराब के नशे मे काली नदी में फेंक दिया है।

हर की पौड़ी के समय बिरला घाट के पुल पर वैगनआर कार में लगी भीषण आग, जानमाल की कोई हानि नहीं

इस मामले की शिकायत पीड़ित पत्नी ने क्षेत्राधिकारी अलीगंज अजय भदौरिया से की गई सीओ अलीगंज ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अलीगंज कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा को मुक़दम्मा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे।

वही पुलिस ने अपहृत मुबीन और आरोपियों की तलाश शुरू करते हुए आज 4 आरोपियो की निशान देही पर थाना जसरथपुर के अंर्तगत काली नदी में से दुर्गंध से भरा शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

सूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी अलीगंज अजय भदौरिया सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच कर कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा इस्पेक्टर क्राइम अनिल भदौरिया मय फोर्स के साथ काली नदी पर पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकालकर, पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LIVE TV