एजाज खान कर रहे विवादित वीडियो बनाने वाले युवाओं का सपोर्ट, सुनिए क्या कहा ऐसा…

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेरोजगार एक्टर एजाज खान एक बार फिर अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में हैं। एजाज खान ने यूट्यूब पर वीडियो डालकर पायल रोहतगी पर बड़ा हमला बोला है। इससे पहले एजाज खान टिक टॉक पर आतंक की धमकी देने वाले वीडियो बनाने वाले लड़कों फैजु का भी सपोर्ट कर चुके हैं।

वीडियो में एजाज ने पायल रोहतगी के शबाना आजमी को लेकर दिए गए बयान पर कहा है कि मुसलमान बड़े का गोश्त,कलेजी,पाये, गरम चीजें खाएंगे तो ज्यादा बच्चे होंगे ही।

इतना ही नहीं एजाज ये भी कहते हैं कि अभी तो सिर्फ 56 देशों में मुसलमान हैं। कुरान में तो लिखा है कि एक दिन पूरी दुनिया में मुसलमान होंगे, फिर एजाज कहते हैं कि मुसलमान अभी जुल्म सह रहा है… एक दिन वो ज्वालामुखी की तरह फटेगा, तो पूरी दुनिया कलमा पढ़ने लगेगी।

Tik Tok फेम फैजू शेख द्वारा दिए गए आपत्तिजनक वीडियो के बाद उनके रहनुमा, उन्हें सपोर्ट करने वाले एक्टर एजाज खान के विचार अभी भी उस वीडियो से कुछ अलग नजर नहीं आते। आज भी वह आग उगलते हुए ही नजर आ रहे हैं, लेकिन एजाज को इनके वीडियो के कंटेंट में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आ रही।

एजाज खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘एक वीडियो को लेकर इतना बड़ा बवाल बिल्कुल नाइंसाफी है। अगर उस वीडियो में पांचों मुस्लिम बच्चों के अलावा एक या दो भी हिंदू या मराठी बच्चे होते तो लोग आपत्ति नहीं जताते।’

बुलंदशहर में इंसानियत की मिसाल पैदा कर रही हैं ये लेडी कॉन्स्टेबल

एजाज खान यह भी कहते हैं की Tik Tok ने जो बैन लगाया है उसे हटा दें। एजाज को अभी भी यही लग रहा है कि फैसु और उनकी टीम ने कोई गलत काम नहीं किया। उन्होंने सिर्फ अपना कॉन्टेंट डाला और लोगों ने उनके मुसलमान होने पर इस तरह से बवाल किया कि देश के लिए यह वीडियो भड़काऊ है।

LIVE TV