
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में एचसीएल टेक्नॉलजीज ने 2,325 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया जो सालाना आधार पर 20.8 फीसदी और तिमाही आधार पर 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी है। वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी का मुनाफा 1,926 करोड़ रुपये था। कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी में 2,070 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त हुआ था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में सालाना आधार पर कंपनी के राजस्व में 12.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 12,053 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 10,698 करोड़ रुपये थी। वहीं, वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में यह 11,814 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी के समेकित मुनाफे में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 8,457 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 7,354 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी के समेकित राजस्व में सालाना आधार पर 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह एक साल पहले के 40,913 करोड़ रुपये से बढ़कर 46,723 करोड़ रुपये रही।