HTC ने एक साथ लांच किए पांच स्मार्टफोन, जानें खूबियाँ

एचटीसीनई दिल्ली: ताइवान की हैंडसेट कंपनी एचटीसी ने इंडियन मार्केट में एक साथ पांच हैंडसेट लांच किये हैं। बाजार में इन स्मार्टफोन्स की कीमत 13990 से 52990 रुपए के बीच रखी है।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत रखने के मकसद से ही कंपनी ने एक साथ कई हैंडसेट उतारे और उनकी रेंज यहाँ के ग्राहकों को ध्यान में रखकर तय की।

एचटीसी का स्मार्टफोन बाजार

एचटीसी इंडिया ने एक साथ एचटीसी10, डिजायर628, डिजायर630, डिजायर830 और वन एक्स9 स्मार्टफोन लांच किए।

एचटीसी के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) फैसल सिद्दिकी ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा, भारत तेजी से बढ़ता हुआ स्मार्टफोन बाजार है और यहां के उपभोक्ता प्रौद्योगिकी को तरजीह देते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमें एचटीसी वन और डिजायर श्रेणी में कई स्मार्टफोन पेश करने की खुशी है। हमें इन सभी फोनों को ग्राहकों से बेहतर प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है। इनकी बिक्री भारतीय बाजार में 05 जून से शुरू होगी।

एचटीसी10 में 5.2 इंच डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल रियर एवं 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3000 एमएएच बैटरी, चार गीगाबाइट (जीबी) रैम और 32 जीबी मेमोरी है।

इसकी मेमोरी दो टेराबाइट (टीबी) तक बढ़ाई जा सकती है। 2G, 3G और 4G नैनो सिम सपोर्टेड हैं। इस फोन में एटीसी बूम साउंड दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 2.2 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर और एंड्रॉयड 6 ऑपरटिंग सिस्टम है।

एचटीसी वन एक्स9 में गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच स्क्रीन, 13 एमपी रियर एवं पांच एमपी फ्रंट कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी है। इसमें मीडियाटेक हेलिया एक्स10 ऑक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ओएस है।

इस स्मार्टफोन में 2G, 3G और 4G सिम सपोर्टेड इस फोन में डुअल सिम स्लॉट, तीन जीबी रैम, 32 जीबी मेमोरी हैं। इसमें दो टीबी तक एक्सपैंडेबल मेमोरी लगा सकते हैं।

वहीं, एचटीसी डिजायर 630 में स्क्रीन पाँच इंच, 13 एमपी रियर, पाँच एमपी फ्रंट कैमरा, 2200 एमएएच की बैटरी, दो जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी है।

भारतीय बाजार में इसे सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S7, S7 Edge और LG के फ्लैगशिप LG G5 से कड़ी टक्कर मिलेगी।

आपको बता दें कि हाल ही में चीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक वहां ग्यारह दिनों में महज 251 HTC10 की प्री बुकिंग हुई थी। ऐसे में इंडियन मार्केट कंपनी के लिए काफी मायने रखता है।

LIVE TV