एग्जिट पोल के नतीजों ने उड़ा दिए विपक्ष के होश, EVM को बनायेंगे हार का कारण

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल नतीजों के बाद विपक्ष ने संकेत दे दिया है कि हार का ठीकरा ईवीएम पर फूट सकता है। एग्जिट पोल नतीजों के बाद विपक्ष ने ईवीएम को लेकर जिस तरह के सवाल उठाए हैं वो 23 मई के बाद घमासान और तेज हो सकता है। विपक्ष पहले से ही ईवीएम पर सवाल उठाता रहा है। अब एग्जिट पोल नतीजे विपक्ष को ईवीएम पर सवाल उठाने का मौका दे रहे हैं।

एग्जिट पोल

एग्जिट पोल नतीजों के बाद कई विपक्षी नेताओं पर अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि वीवीपैट और ईवीएम में दर्ज वोट अगर अलग अलग हुए तो फिर क्या होगा। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ऐसी सूरत में चुनाव ही रद्द कर दिए जाने चाहिए। वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने मतगणना प्रक्रिया पर अपनी चिंताओं से चुनाव आयोग को अवगत कराया। भाजपा छोड़ कांग्रेस में जा चुके सांसद उदित राज और राशिद अल्वी ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं।

अमित शाह ने बुलाई NDA के शीर्ष नेताओं की बैठक, बीजद ने दिए साथ आने के संकेत

एक कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा कि अगर उनकी बेटी सुप्रिया सुले हार जाती हैं तो इसे गड़बड़ी समझा जाएगा, जनता सड़कों पर उतर आएगी। वहीं, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने एक न्यूज से बातचीत में कहा कि अगर एग्जिट पोल जैसे ही नतीजे आते हैं तो माना जाएगा कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है।

एग्जिट पोल वाले दिन रविवार को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी भी ईवीएम पर सवाल उठा चुकी हैं। एग्जिट पोल नतीजों पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं एग्जिट पोल गॉसिप में भरोसा नहीं करती, ये सब ईवीएम को बदलने और उसमें घपला करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने इसे लेकर बकायदा ट्वीट किया था।

LIVE TV