
REPORT-VINIT TEWARI/HAMIRPUR
यूपी के हमीरपुर जिले में कल हुए एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक हत्या के मामले का आखिर एडीजी कानपुर और प्रयागराज ने महज 3 घण्टो के अंदर खुलासा कर सब को हैरान कर दिया.
इस सनसनी खेज वारदात को अन्जाम परिवार के ही बड़े लड़के ने दिया था जिसमे उसने अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी , बेटी , भांजी सहित अपनी दादी को बेदर्दी से लोहे के हथौड़े से वार कर सब को मौत की नींद सुला दिया.
इस वारदात को उसने शराब के नशे में अंजाम दिया और पूरी घटना महज जमीनी बटवारे को लेकर घटित की गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
पुलिस हिरासत में दिख रहा यह शक्स है उन पञ्च लोगो का हत्यारा है जो इसके अपने सगे रिश्तेदार थे. महज पिता की सम्पत्ति और जमीन के बटवारे के चलते इसने अपनी छोटे भाई ,उसकी पत्नी ,दो बच्चो और अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया है और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपने आप को घटना के दिन अपने साले की शादी में होने का हवाला दे डाला.
लेकीन पञ्च लोगो की हत्या का जल्द से जल्द खुलासा करने का दबाब झेल रही पुलिस के आलाधिकारियो ने कडाई से पूछ ताछ की तो उसने अपने सारे गुनाह कबूल करते हुए रिस्तो को शर्मसार कर डाला.
हमीरपुर जिला मुख्यालय के लक्ष्मी बाई चौराहे मोहल्ले में रहने वाले नूर बक्श कलेक्ट्रेड में सरकारी कर्मचारी के पद से विगत 4 वर्ष पूर्व रिटायर हुए है. उनके दो लड़के थे जिसमे एक लड़के रहीश ,उसकी पत्नी रोशनी ,बेटी आलिया ,दादी शकीना और 14 वर्षीय नातिन शानिया को कल पत्थर और हथौड़े से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया .
इस घटना से जिले में हडकम्प मच गया था सूबे के डीजीपी ओ पी सिंह के निर्देश पर इस हत्याकांड की वजह और आरोपियों की तलाश के लिए एडीजी कानपूर और एडीजी इलाहबाद आज घटनास्थल पहुचे और वहाँ पहुच कर पुरे घर का बारीकी से निरीक्षण किया और पुरे मामले की जाँच खुद अपनी देख रेख में करवानी शुरू कर दी है.
महज तीन घंटो की मशक्कत के बाद दोनों एडीजी ने मिलकर सामूहिक हत्याकांड का खुलासा कर डाला. एडीजी एसएन सावंत ने ने पूरी घटना को सम्पति के बटवारे को लेकर बड़े भाई नफीस ने शराब के नशे में भाई के परिवार को मौत के घाट उतार दिया.
क्या कभी मालामाल भिखारी देखा, अगर नहीं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही है
नफीस ही इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है जो मकान व् जमीन के बटवारे को लेकर अक्सर लड़ाई करता था और मौका पाकर उसने हत्याकांड को अंजाम दे डाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कलयुगी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही इस हत्याकांड के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगने शुरू हो गये है. लोग इस हत्याकांड को हमीरपुर पुलिस की नाकामी बता रहे है.