भारत ने 40 साल में पहली बार AUS में जीते एक सीरीज में 2 टेस्ट

विराट ब्रिगेड ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. जीत के लिए 399 रनों का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 261 रनों पर समेट कर मेलबर्न टेस्ट 137 रनों से जीत लिया. इसके साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है.

एक सीरीज में 2 टेस्ट

भारत ने एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट 31 रनों से जीता था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट 146 रनों से जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बराबरी हासिल कर ली थी.

अब भारत को तीसरा टेस्ट जीतकर मनोवैज्ञानिक फायदा मिला है और उसने अब ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जीतने की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के सामने अब सीरीज में सिर्फ बराबरी करने का मौका है.

आज का राशिफल, 30 दिसंबर 2018, दिन- रविवार

दरअसल, भारत ने 40 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक टेस्ट सीरीज के दो मैच जीते हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तीसरे दौर के दौरान 1977/78 में सीरीज के दो टेस्ट मैच जीते थे. हालांकि तब भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-3 से गंवाई थी.

बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में भारत ने सीरीज के पहले दो टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर गजब का पलटवार करते हुए एक के बाद एक दो टेस्ट जीते थे, लेकिन बॉब सिंपसन वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांचवां और आखिरी टेस्ट जीत लिया था. इससे भारत का ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया.

उधर, भारत का 37 साल बाद मेलबर्न में जीत का सूखा खत्म हुआ. आखिरी बार फरवरी 1981 में सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारत ने मेलबर्न में जीत हासिल की थी. तब भारत ने वहां ऑस्ट्रेलिया को 59 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई थी.

आज का राशिफल, 30 दिसंबर 2018, दिन- रविवार

दूसरी तरफ भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार 26 दिसंबर से शुरू होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता है. इससे पहले उसे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका में जीत हासिल हुई थी. ऑस्ट्रेलिया में भारत 8वीं बार बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा रहा और इनमें से यह इसकी महज पहली जीत है. 5 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी, जबकि 2 मैच का अनिर्णीत समाप्त हुए. भारत 1985 में बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा बना था.

मेलबर्न में भारत (1948-2018) की 13 टेस्ट मैचों में यह तीसरी जीत है. यहां भारत ने 8 मैच गंवाए हैं, जबकि दो ड्रॉ रहे हैं. भारत ने मेलबर्न में आखिरी बार 2014 में खेला था, जो ड्रॉ रहा था.

LIVE TV