एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद स्मिथ ने बनाया आस्ट्रेलिया के लिए गर्व का महौल

पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कराई है। बता दें गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में उन्हे एक साल के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ा लेकिन इस टेस्ट में उन्होंने एक बार फिर से अपने आप को साबित किया है।


मैच के दौरान इंग्लैंड के दर्शकों ने स्मिथ के खिलाफ हूटिंग की और उन पर ताने मारते हुए कहा, ‘‘हम ने आपको टेलीविजन पर रोते हुए देखा था लेकिन स्मिथ दोनों पारियों में शतक (144 और 142 रन) लगाकर इस जीत के नायक बने। आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मैथ्यू वेड ने भी सैकड़ा जमाया था।

इंग्लैंड की टीम 398 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन लंच के बाद 146 रन पर सिमट गयी। आफ स्पिनर लियोन ने 49 रन देकर छह और तेज गेंदबाज कमिन्स ने 32 रन देकर चार विकेट लिये।

सेवन न्यूज ब्रिस्बेन ने ट्वीट किया, ‘‘ रेगमाल प्रकरण से उठकर इंग्लैंड को इंग्लैंड में चुनौती देना, वापसी की यह कहानी शानदार हैं।’’

द आस्ट्रेलियन ने लिखा, ‘‘ बर्मिंघम में चमत्कार हुआ। इस जीत से 18 महीने पहले गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की यादें धुंधली हो गयी।’’

आस्ट्रेलिया की जीत के बाद सबका ध्यान स्मिथ की तरफ गया जिन्हें गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद संवाददाता सम्मेलन में रोते हुए देखा गया था। इस मैच से पहले टीम को विश्व कप के समीफाइनल में भी इंग्लैंड से करारी शिकस्त मिली थी।

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने की खुशी में इंदौर वासियों ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न

स्मिथ की इन पारियों के बाद उनकी तुलना महानतम बल्लेबाल डान ब्रैडमैन से होने लगी।

हेरल्ड ने लिखा, ‘‘ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले आस्ट्रेलिया को ‘ रोने वाले बच्चे’ और ‘ धोखेबाज एवं हारनेवाला’ कह कर ताना मारा जा रहा था लेकिन मैच के पांच दिनों के बाद वे विजेता बनकर निकले’

LIVE TV