एक साथ मंच पर सिद्धू और कैप्टन ने भरी हुंकार, बोले- AAP से दूर रहें

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभाल लिया है। इस पद को संभालते ही सिद्धु के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। सिद्धू ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि आज देश का किसान दिल्ली की सड़कों पर धरना दे रहा है, सबसे बड़ा मसला यही है। कार्यकर्ता के विश्वास में भगवान की आवाज है, हम कार्यकर्ताओं की आवाज को सुनेंगे। सिद्धू ने कहा कि क्यों चोरों की चोरी पकड़ी ना जाए और क्यों महंगी बिजली खरीदी जाए।इसी के साथ ही सिद्धु ने कहा कि मेरा सबसे बड़ा मिशन किसानों को ताकत देना है। किसान मोर्चा वालों मैं मिलना चाहता हूं। सिद्धू ने कहा कि मेरी चमड़ी मोटी है, मेरा मिशन एक ही है।

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मुझे अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर कोई भरोसा नहीं है, हमें इनसे बचना होगा। कांग्रेस पार्टी एक जमात है जो शुरू से देश की आज़ादी के लिए अपने कदम उठाती आई है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी विधायकों और पंजाब कांग्रेस के अधिकारियों को चाय पार्टी पर बुलाया था। पंजाब भवन में ये चाय पार्टी रखी गई थी। जहां नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य नेता मौजूद रहे। यहां लंबे वक्त के बाद सिद्धू और कैप्टन एक मंच पर दिखे।

LIVE TV