एक वोट की कीमत! प्रसव के तुरंत बाद मतदान करने पहुंची महिला

टिहरी- कहते है एक वोट भी प्रत्याशी की जीत हार के भाग्य का फैसला बदल सकती है जिसको लेकर प्रत्याशी एक एक वोट की कीमत समझकर चुनाव मे कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

वही समर्थक भी अपने नेताओं समर्थन में कुछ भी कोर कसर नही छोड़ना चाहते ऐसा हीं कुछ देखने को मिला इस बार टिहरी जनपद के विकासखण्ड थौलधार की प्रमुख पद चुनाव मे जहां पर एक महिला क्षेत्रपंचायत सदस्य के द्वारा आज प्रशव होने के बाद भी अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने ब्लाक मुख्यालय थौलधार पहुँची ।

यह बात सुबह से ही चर्चा का बिषय बना था कि थौलधार की एक क्षेत्रपंचायत सदस्य के द्वारा उत्तरकाशी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया गया जो कि किसी प्रमुख प्रत्याशी के कैम्प में ठहरे थे इस बारे मे जब महिला के पति से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि महिला का मायका उत्तरकाशी के डुण्डा ब्लाक के मालना गाँव में है।

शहर में शांति बनाए रखने के लिए कमिश्नर डॉक्टर बेवड़ा और आईजी मोहित ने की बैठक

इसीलिए इससे पूर्व भी महिला की स्वास्थ्य देखभाल भी उत्तरकाशी में ही कराई गई थी डाक्टरों के द्वारा सम्भावित प्रसव तिथि भी 3अक्टूम्बर से 10अक्टूबर के बीच बताई गई थी इसी को देखते हुए महिला को उत्तरकाशी लाया गया है वही महिला ने बताया कि मैने लोकतत्र के इस महा पर्व पर अपने वोट का प्रयोग किया फिलहाल महिला सहित नवजात बच्चे को अब स्वास्थ्य लाभ के लिए सी एच सी छाम मे रखा गया है।

LIVE TV