एक बार फिर संकट में आया IPL 2021, वानखेड़े स्टेडियम के तीन और कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित
कोरोना का दूसरा कहर बेहद खतरनाक है। पहले से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामल आ चुका है। जैसे जैसे आईपीएल का सीजन 14 वां नजदीक आ रहा है। वैसे ही कोरोना का प्रकोप और तेजी से बढ़ रहा है। वानखेड़े स्टेडियम के दो मैदानकर्मी और एक प्लंबर बनाने वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कुछ दिन पहले ही वानखेड़े स्टेडियम के 10 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। अब मैदान के स्टाफ यात्रा नहीं करेंगे और स्टेडियम में ही रुके रहेंगे
सूचना के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम के अंदर ही एक क्लब हाउस है। आईपीएल को सुचारू रूप से चलाने के लिए अब टूर्नामेंट खत्म होने तक सभी ग्राउंडस्टाफ वहीं रूके रहेंगे।’