एक बार फिर बोफोर्स से घबराया पाकिस्तान ,सेना को किया अलर्ट…

जम्मू – कश्मीर की तनाव के कारण अब पाकिस्तान घबरा गया हैं. वहीं भारतीय सेना अब पुरे तरीके से तैयार हो चुकी हैं. बतादें की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर सेना के लिए एडवाइजरी जारी की है. देखा जाये तो पाकिस्तान ने एलओसी पर फायरिंग के चलते सेना को अलर्ट रहने के लिए कहा हैं.

 

खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना ने 5 से 7 पाकिस्तानी सेना के BAT कमांडो/आतंकी को मार गिराया. लेकिन पाकिस्तान अपने जवानों के शव लेने से इनकार कर रहा है. दोनों तरफ से हो रही फायरिंग के बीच इन आतंकियों के शव उठाए नहीं गए थे, लेकिन अब भारतीय सेना ने पाक आतंकियों के शव की तस्वीर भी जारी कर दी है.

मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट, समंदर में उठ सकती हैं 4.83 मीटर ऊंची लहरें

वहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मारे गए आतंकियों के शव ले जाने का प्रस्ताव भेजा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को शवों को ले जाने के लिए सफेद झंडे के साथ आने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.सीमा पर पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने बोफोर्स होवित्जर तोपों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए सेना अब नियंत्रण रेखा पर बोफोर्स होवित्जर तोपों से गोलाबारी कर रही है.

दरअसल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों में आतंकी कैंप चलाए जा रहे हैं. इन्हें नेस्तनाबूद करने के लिए सेना ने बोफोर्स तोपों से गोले दागे हैं. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना सीमा पार बैठे आतंकियों और उनके आकाओं को निशाना बना रही है. इनमें पाकिस्तानी सेना के ठिकाने भी शामिल हैं क्योंकि यहीं से आतंकियों को भारत की सीमा में प्रवेश दिलाया जाता है.

 

 

LIVE TV