एक बार फिर बढ़ी मोदी सरकार कि मुश्किलें , मंदी के कारण बढ़ा बरोजगारी का स्तर… 

देश में कारोबारी दुनिया मंदी  के दौर से गुजर रही हैं , वहीं अब रोजगार के अवसर भी कम होने लगे हैं. देखा जाये तो भारत सरकार के लिए इस वक्त का समय हैं. लेकिन वहीं देश में बेरोजगारी की दर 3 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर है. रिपोर्ट यह भी कहती है कि लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं लेकिन उन्‍हें निराशा हाथ लग रही है.

खबरों के मुताबिक अगस्‍त में बेरोजगारी की दर 8.4 फीसदी रही, जो तीन साल का उच्‍चतम स्‍तर है. इससे पहले सितंबर 2016 में बेरोजगारी के आंकड़े इस स्‍तर पर पहुंचे थे. रिपोर्ट में अगस्‍त की साप्‍ताहिक बेरोजगारी दर के आंकड़े भी बताए गए हैं. इसके मुताबिक महीने के हर हफ्ते में बेरोजगारी की दर 8 से 9 फीसदी के बीच रही.

एक बार फिर बेहद ही कम कीमत में भारत में Gionee ने लांच किया अपना स्मार्टफोन , पहले से हो रही हैं बुकिंग…

जहां इससे एक महीने पहले जुलाई में साप्‍ताहिक बेरोजगारी दर 7 से 8 फीसदी के बीच रही थी. इस लिहाज से अगस्‍त महीने में हर हफ्ते बेरोजगारी 1 फीसदी तक बढ़ी है.वहीं  अगस्‍त महीने में शहरी बेरोजगारी दर में 9.6 फीसदी पर था जबकि ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी के आंकड़े 7.8 फीसदी पर पहुंच गए.

दरअसल अगस्त 2019 में ग्रामीण इलाके की साल-दर-साल रोजगार में बढ़त देखने को मिली है और यह 2.9 फीसदी रही, जबकि शहरी इलाके में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

लेकिन अगस्‍त में श्रम भागीदारी दर में मामूली इजाफा हुआ है. इस महीने में श्रम भागीदारी दर 43.35 फीसदी पर है जो अक्‍टूबर 2018 में 42.46 फीसदी पर थी. रिपोर्ट कहती है कि नोटबंदी और जीएसटी के झटके से उबरने की वजह से श्रम भागीदारी दर बढ़ रही है लेकिन यह रोजगार दर के आंकड़ों से नहीं मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक लोग रोजगार की तलाश तो कर रहे हैं लेकिन उन्‍हें निराशा हाथ लग रही है. यह संकेत खतरे की घंटी है.

 

 

 

 

LIVE TV