एक बार फिर बढ़े पेट्रोल के दाम , जानिए नई रेट लिस्ट…

लगातार पेट्रोल महंगा होने के कारण लोगो को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. देखा जाए तो दिल्ली से लेकर हार्ट शहरों में पेट्रोल की कीमत बढ़ती हुई नज़र आ रही है.

 

 

 

खबरों की माने तो सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन पेट्रोल महंगा हो गया. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 15 से 16 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, हालांकि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है.

 

आतिशबाज के घर से 50 किलो विस्फोटक बरामद,  पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

 

जहां देखा जाए तो इससे पहले बुधवार को पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर थे.आखिरी बार मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे जबकि कोलकाता में नौ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी. हालांकि डीजल के दाम में छह पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी.

 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल बढ़कर क्रमश: 73.45 रुपये, 76.15 रुपये, 79.12 रुपये और 76.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 65.79 रुपये, 68.20 रुपये, 69.01 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.

 

दरअसल इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में गुरुवार को 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 62.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के दिसंबर अनुबंध 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 57.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

LIVE TV