
अमेरिका और चीन के बीच रिश्ते सही नहीं हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार डैगन को घायल करने में लगे हुए हैं। बीते हफ्तों चीन को अमेरिका ने कई झटके दिए। जिसके बाद चीन को एक और बड़ झटका ट्रंप ने जाते-जाते दिया। बता दें कि ट्रंप ने कुल 9 चीनी कंपनियों को अमेरिका में ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इन तमाम चीनी कंपनियों पर अमेरिका ने चीनी सेना के साथ साठगांठ का आरोप लगाया गया है। ट्रंप प्रशासन ने पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना मिलिट्री-सिविल फ्यूजन डिवलपमेंट स्ट्रैटजी को प्रमुखता से हाइलाइट किया है।

जिन कंपनियों पर ट्रंप प्रशासन ने बिजली गिराई है उनमें चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi और तेल उत्पादक कंपनी Cnooc का नाम मुख् रूप से सामने आया है। अधिकतर एविएशन, एयरोस्पेस, टेलिकम्यूनिकेशन, कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनियों को ही ब्लैक लिस्टेड किया गया है। बता दें कि जिन कंपनियों को ट्रंप प्रशासन ने ब्लैक लिस्टेड करार दिया है वे अब अमेरिका में निवेश नहीं कर सकेंगी। वहीं इन कंपनियों को अपने पहले के निवेश को भी 11 नवंबर 2021 तक कम करना होगा। अमेरिकी सरकार ने Xiaomi कंपनी को कम्यूनिस्ट चाइनीज मिलिट्री कंपनी के तौर पर लेबल किया है।
