एक बार फिर जवानों संग दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी, लोंगेवाला बॉर्डर पर CDS और आर्मी चीफ भी मौजूद

पूरे देश में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी बीच पीएम एक बार फिर दिवाली मनाने जवानों के बीच पहुंचे हुए हैं। पीएम राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगावाला बॉर्डर पर पहुंचकर बीएसएफ के जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। आपको बता दें कि लोंगेवाला पोस्ट पश्चिमी सीमा पर एक रणनीतिक पोस्ट है। यहां 1971 में पहली बड़ी लड़ाई लड़ी गयी थी। इस लड़ाई को ‘लोंगेवाला की लड़ाई’ के रुप में भी सभी जानते हैं। आपको बता दें कि 1971 में इसी पोस्ट पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मात दी थी।

आपको बता दें कि पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी है। इसी के साथ बीएसएफ के डीजी भी पीएम मोदी के साथ पहुंचे हुए हैं। पीएम पूर्व में भी दिवाली का त्योहार बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ मनाते आएं हैं। ज्ञात हो कि 2014 में कार्यभार संभालने के बाद पीएम उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ दीपावली मनाते रहे हैं।

LIVE TV