एक बाघिन पर आया दो बाघों का दिल, अब प्रशासन कराएगा DNA टेस्ट

एक बाघिनजबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कान्हा नेशनल पार्क इन दिनो चर्चा में बना हुआ है। यहां पर दो बाघों की लव स्टोरी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बाघों की ये प्रेम कहानी आपको हैरान कर देगी, दरअसल एक बाघिन पर दो बाघों का दिल आ गया है। यही नहीं बाघिन के लिए दोनो बाघों में कई बार लड़ाई हो चुकी है। लेकिन गनीमत रहा कि यह लड़ाई जानलेवा नहीं बनी है। नहीं तो अमूमन बाघों के बीच हुए ऐसे संघर्षों में बाघों की जान तक चली जाती है।

यह भी पढ़ें: घाटी में हजारों मुस्लिमों ने किया कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार

दोनो बाघ और बाघिन की यह त्रिकोणी प्रेम कहानी वाइल्डलाइफ के जानकारों को हैरान कर रही है। बाघ टी-29 और टी-30 के एक साथ कदमताल करने के कारण पार्क प्रबंधन अलर्ट है। माना जा रहा है कि शायद वे एक दूसरे की ताकत का अंदाज लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जिस बूटी के दम पर चीन बना सुपरपॉवर, भारत की बेटी ने घर पर ही उगा डाला

जून में बाघिन टी-31 को लेकर दोनों अपनी टेरीटरी से बाहर आए थे। कहा जा रहा है कि कहीं ये दोनों बाघ का आपस में कोई संबंध तो नहीं है जिस वजह से इन दोनों ने एक दूसरे पर कोई जानलेवा हमला नहीं किया। इसका पता लगाने के लिये पार्क प्रबंधन ने दोनों बाघों का डीएनए टेस्ट कराएगा

LIVE TV