एक फिर सामने आई दिल दहलाने वाली वारदात! तीन घंटे तक स्कूल में बंद रही छात्रा

उत्तर प्रदेश में शिक्षको की तरफ से कई अपराध देखने को मिलते हैं. लेकिन अगर अपराध जान- बुझकर किया जाये तो पुलिस भी अपराध रोकने में नाकामयाब  हैं. जिसकी वजह से अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं।
वहीं अक ऐसी खबर आई हैं की सुनकर सबकी आँखों में आसू आ गये हैं।  जहां बहराइच के प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव द्वितीय में कक्षा एक की छात्रा को शिक्षक स्कूल के कमरे में बंद कर चले गए। लगभग तीन घंटे तक छात्रा कमरे में बंद रही। छात्रा के घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की।
लेकिन इसके बाद उसके कमरे से आवाज देने पर ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए हैं। जहां बीएसए ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी से तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

देखा जाये तो विकास खंड विशेश्वरगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव द्वितीय में गांव निवासी मुन्नी देवी की नातिन रेनू (6) कक्षा एक की छात्रा है। वह प्राथमिक विद्यालय में 28 अगस्त को पढ़ने के लिए गई थी। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद गांव के सभी बच्चे घर आ गए, लेकिन रेनू घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

दरअसल इसी दौरान जानकारी हुई कि विद्यालय के एक कमरे में रेनू बंद है। वह अंदर से आवाज भी लगा रही थी। कमरे के बाहर शिक्षक और रसोइया ताला लगाकर जा चुके थे। स्कूल में कोई भी मौजूद नहीं था।

प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव द्वितीय में छात्रा के बंद होने की जानकारी मिली है। शिकायत मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी विशेश्वरगंज को मामले की जांच सौंपी गई है। प्रधानाध्यापक या जो भी शिक्षक दोषी होंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/watch?v=gnOj38f_jGI
LIVE TV