
लोग अपना प्यार पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। सलीम-अनारकली, हीर-रांझा, लैला-मजनूं, सोहनी-महिवाल, ढोला-मारू, सिरी-फरहाद जैसे न जाने कितने प्रेम चरित्रों की गाथाएं अमर हैं। लेकिन आज हम जिस प्रेमकथा के बारे में आपको बताने जा रहे उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
दरअसल, केरल के कोझिकोड में एक अजीबोगरीब प्रेम का मामला सामने आया है। यहां अपनी सहकर्मी महिला से शादी करने के लिए एक महिला ने सेक्स चेंज कराने का फैसला किया लेकिन उसके बाद भी उसे उसका प्यार नहीं मिल सका।
केरल में पेरुवन्नमुझी के रहने वाले 22 साल के दीपू आर दर्शन (पहले अर्चना राज) अपनी एक कलीग से शादी करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन भी करा लिया यानी वह महिला से पुरुष बन गई, लेकिन सर्जरी के बाद उनकी प्रेमिका सहकर्मी ने ही उनसे शादी करने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी प्रेमिका की वडकरा में किसी दूसरे शख्स के साथ शादी भी तय हो गई है।
अपना प्यार न पाने को लेकर दुखी दीपू उर्फ अर्चना राज का कहना है कि उन्होंने ‘सेक्स रि-असाइनमेंट सर्जरी’ के जरिए 2 लाख रुपए खर्च करके अपना लिंग परिवर्तन करा लिया लेकिन अब मैं हर किसी के लिए मजाक बना हुआ हूं।
दीपू का कहना है कि वह अपनी साथी सहकर्मी प्रेमिका से संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि हम दोनों ने मिलकर ही यह निर्णय लिया था कि शादी करने और साथ रहने के लिए मैं सेक्स चेंज करा लूं, लेकिन जब मैं सर्जरी करा रहा था तब उसने मेरे साथ आने से इनकार कर दिया और अब उसकी किसी दूसरे लड़के के साथ शादी तय हो गई है।
7 जन्मों का बंधन नहीं टिका 70 मिनट तक, चट शादी पट तलाक, पढ़ें खबर
आपको बता दें कि दीपू ने अपनी प्रेमिका सहकर्मी के मंगेतर से भी संपर्क किया लेकिन जब लड़की ने उसके साथ किसी भी तरह के संबंध होने की बात से इनकार कर दिया तब मंगेतर ने उसे वापस जाने के लिए धमकी दी। दीपू का कहना है कि उसने पुलिस की भी मदद लेनी चाही लेकिन उसकी अपने रुख पर कायम रही और पुलिस को बताया कि वह दिमागी रूप से अस्थिर थी।
दीपू की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि वह अगले महीने शादी करने वाली है। दीपू का कहना है कि उसकी प्रेमिका के जोर देने पर ही उसने सर्जरी कराई थी। हालांकि दीपू अपनी गर्लफ्रेंड पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने की योजना बना रहा है।