एक अनुमान के मुताबिक मार्च-अप्रैल तक बढ़ सकते हैं सोने के भाव

घरेलू और हाजिर बाजार में सोने की कीमतों ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. MCX पर आज यानि गुरुवार को सोने ने कारोबार के दौरान 41,798 रुपये की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया. वहीं हाजिर बाजार में भी सोने की कीमत ने एक बड़ी छलांग लगाते हुए 24 घंटों में 12 सौ रुपये की बढ़ोतरी दिखाई है. बुधवार को मुंबई हाजिर बाजार में सोने के दाम 41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहे थे. वहीं आज सोने की कीमत 42,700 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच चुकी है. हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि अभी सोने की कीमत में और तेजी आ सकती है. आइए इस रिपोर्ट में हम जानने की कोशिश करते हैं कि सोने के दाम निकट भविष्य में क्या रहने वाले हैं.

सोने के भाव

चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के बाजारों में चिंता का माहौल है. दुनिया के कई हिस्सों में कारोबार पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है. उनका कहना है कि सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग निकट भविष्य में भी जारी रह सकती है. ऐसे में मार्च और अप्रैल के दौरान सोने का हाजिर भाव 44,000 रुपये से 45,000 रुपये के आस-पास पहुंच सकता है. वहीं अगर साल अंत यानि नवंबर-दिसंबर जिस समय दिवाली और अन्य कई त्यौहार होते हैं उस समय सोने का दाम 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम भी हो सकता है.

नवंबर और दिसंबर के दौरान शादियों का सीजन होने और कोरोना वायरस की चिंता से सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आ सकता है. उनका कहना है कि उस दौरान सोने का भाव 44,000 रुपये से 45,000 रुपये तक पहुंच सकता है.

कमलनाथ ने वापस लिया कर्मचारियों को नसबंदी का टारगेट देने का आदेश

नरम वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे कम करने से बृहस्पतिवार को सोना वायदा भाव में 28 रुपये तक की गिरावट देखी गयी. एमसीएक्स पर अप्रैल डिलिवरी के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 28 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत कम होकर 41,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसके लिए 3,339 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह जून डिलिवरी के सौदों के लिए 144 लॉट के कारोबार में यह भाव 73 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 41,705 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.12 प्रतिशत गिरकर 1,609.80 डॉलर प्रति औंस रहा.

 

LIVE TV