एप्पल को टक्कर देगा सोनी का ये स्मार्टफोन… कीमत कर देगी हैरान    

एक्सपीरिया एक्ससोनी मोबाइल कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्स कॉम्पेक्ट को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस हैंडसेट को कंपनी ने हाल ही में आईएफए ट्रेड शो-2016 के दौरान पेश किया था। कंपनी ने इस हैंडसेट के अनलॉक्ड वेरिएंट की कीमत करीब 34 हजार तय की है। वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन में यह स्मार्टफोन लगभग 32 हजार में मिल रहा है।

एक्सपीरिया एक्स कॉम्पेक्ट

सोनी ने आईएफए 2016 बर्लिन में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सज़ेड स्मार्टफोन के साथ एक्सपीरिया एक्स कॉम्पेक्ट लॉन्च किया था।

जापान की हैंडसेट निर्माता कंपनी ने सितंबर में एक्स कॉम्पेक्ट के बाजार में आने का वादा किया था।

एक्स कॉम्पेक्ट के यूरोपीय बाजार में उपलब्ध होने की जानकारी सबसे पहले एंड्रॉयड प्लेनेट ने दी थी।

लेकिन, सोनी ने अभी भारत सहित दूसरे बाजारों में एक्स कॉम्पेक्ट और एक्सज़ेड की उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया है।

भारत की लिस्टिंग को देखते हुए उम्मीद है कि सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड को को पहले लॉन्च किया जाए।

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसे सोनी एक्स कॉम्पेक्ट परफॉर्मेंस की कैटेगरी का माना जा रहा है।

आईएफए में एक्सपीरिया एक्सज़ेड को सोनी ने ब्रांड न्यू ‘ट्रेडमार्क मटेरियल’ बताया था। नए एक्सपीरिया स्मार्टफोन कंपनी की ट्रिपल इमेज सेंसिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड को डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी65/आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है।

वहीं सोनी एक्स कॉम्पेक्ट में 4.6 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।

इसमें हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। एक्स कॉम्पेक्ट में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।

एक्स कॉम्पेक्ट भी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है और यह क्विक चार्ज 2.0 को सपोर्ट करता है। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड का सिंगल और डुअल-सिम वेरिएंट उपलब्ध होगा।

LIVE TV