एक्ट्रेस मुमताज की मौत की खबर है अफवाह, बेटी ने कहा – ‘वो जिंदा और स्वस्थ हैं!’
सोशल मीडिया पर आजकल किसी भी सेलेब्रिटी की मौत की खबर आ जाती है. इसके बाद यूजर्स श्रद्धांजली देने के लिए उमड़ पड़ते हैं. खबर चाहे सच हो या झूठ ये जानने में लोग इंटरेस्ट नहीं रखते.
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मुमताज के साथ भी ऐसा ही हुआ. सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि उनका निधन हो गया है.
अफवाहों से परेशान होकर मुमताज के परिवार को सामने आना पड़ा. परिवार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि वह पूरी तरह ठीक हैं और खुश हैं.
उनकी बेटी ने तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया.
उन्होंने कहा कि, वो जिंदा और स्वस्थ हैं. और वो जानना चाहती हैं कि सब क्यों झूठी खबरें फैला रहे हैं. तान्या ने मुमताज की कुछ तस्वीरें भी शेयर की और बताया कि उनकी मां आजकल रोम में हैं.
इस 17 साल के लड़के ने बना दया इतिहास, IPL में किया ये कारनाम, धोनी का है फैन !
ये पहली बार नहीं है. पिछले साल अप्रैल में भी लोगों ने उनकी निधन की अफवाह फैला दी थी. जिसके बाद उनके परिवार ने इन खबरों को गलत बताया था.
मुमताज अब बॉलीवुड पार्टियों और फिल्मों में नहीं नजर आती हैं. वो अभी 70 साल की हैं और परिवार के साथ लंदन में रहती हैं. मुमताज ने 60 के दशक में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत की थी.
खैर मुमताज अकेली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ हो. अमिताभ बच्चन, फरीदा जलाल, लता मंगेशकर जैसी सेलेब्रिटीज के बारे में भी सोशल मीडिया पर मौत की अफवाहें आ चुकी हैं. जिंदा रहते हुए चारों तरफ अपनी मौत की खबरें सुनना वाकई अजीब है.