न कोई डॉक्यूमेंट न ही वेरिफिकेशन बस एक अंगूठा और सिम एक्टिवेट

एक्टिवेट सिमनई दिल्ली नये सिम कार्ड खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको नये सिम के लिए किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं जमा करने पड़ेंगे। अब सिर्फ एक फिंगरप्रिंट देकर ही सिम मिल जाएगा। सरकार ने e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) सर्विस की शुरुआत की। इसके तहत नये सिम लेने के लिए एप्लिकेशन और ऑथेंटिकेशन ऑनलाइन किया जाएगा। इस तरह से अब आपको एक्टिवेट सिम मिल जाएगी और एक्टिवेशन के लिए इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

एक्टिवेट सिम

e-KYC में यूजर को अपना आधार नंबर और बॉयोमैट्रिक इँप्रेशन (अँगूठे का सत्यापन) देना होगा। आधार नंबर की मदद से यूजर का नाम और पता जैसी जानकारियां टेलीकॉम कंपनियां पा सकेंगी।

दूरसंचार सेवाप्रदाता वोडाफोन इंडिया ने आधार कार्ड का प्रयोग कर ग्राहक की पहचान के इलेक्ट्रानिक सत्यापन की छूट का स्वागत किया है।कंपनी ने कहा कि उसने दूरसंचार विभाग के साथ मिल कर इस प्रणाली का पायलट परीक्षण किया था। इस e-KYC प्रणाली का दो सर्कलों में प्रयोग सफल रहा।

कंपनी ने कहा कि जल्द ही उसके स्टोरों पर ग्राहक अपने आधार कार्ड और उंगलियों के निशान का प्रयोग कर प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन मिनटों में प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि ग्राहक की पहचान ‘आधार’ से सुनिश्चित की जाएगी।

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने दूरसंचार विभाग का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया की दिशा में यी एक महत्वपूर्ण कदम है। e-KYC से ग्राहक, सेवाप्रदाता और नियामक तीनों को फायदा है। इसके साथ ही ग्राहक को अपनी जानकारियों को सुरक्षित रखने के साथ ही तेजी से कनेक्शन मिलने में भी इससे मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी एक हरित पहल है जिससे नियामक को सटीक ऑडिट करने में भी आसानी होगी।

LIVE TV