एआईईएसएल में फ्लाइट ऑपरेशन्‍स ऑपरेटर पदों पर वेकेंसी

एआईईएसएलनई दिल्ली। एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (एआईईएसएल) ने एयर इंडिया लिमिटेड के अर्न्‍तगत 06 फ्लाइट ऑपरेशन्‍स ऑपरेटर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 07 सितंबर 2017 को इंटरव्‍यू में शामिल हो सकते है। एआईईएसएल भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – फ्लाइट ऑपरेशन्‍स ऑपरेटर।

(click here for read in English)

CM योगी ने तिरंगा फहराकर जश्न-ए आजादी का किया आगाज, कहा- यूपी से ही देश की समृद्धि

योग्‍यता – ग्रेजुएट डिग्री।
स्थान – चेन्नई (तमिलनाडु)।एआईईएसएल भर्ती,एआईईएसएल
इंटरव्‍यू – 07 सितंबर 2017
आयु सीमा – अधिकतम 35 वर्ष।
आधिकारिक वेबसाइट – http://www.airindia.in/

कुल पद – 06 पद

पद का नाम – फ्लाइट ऑपरेशन्‍स ऑपरेटर।

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (कम से कम 3 वर्ष की अवधि 10 वीं और 12 स्‍टेंडर्ड के बाद), उच्चतर माध्यमिक स्तर (12 वीं स्टैंडर्ड / प्री-डिग्री) में गणित और भौतिकी जैसे विषयों के साथ।

वेतन – 20,000 रुपये प्रति माह।

आवेदन शुल्क – उम्मीदवारों को एयर इंडिया लिमिटेड के फ़ेवर में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से 1000 रुपये का भुगतान, चेन्नई में देय करने है। एससी / एसटी / एक्‍ससर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया – इंटरव्‍यू में उनके प्रदर्शन।

एम्स रायपुर भर्ती – 475 नर्सिंग सिस्टर्स और स्टाफ नर्स पदो पर वेकेंसी

इंटरव्‍यू के स्‍थान – Air India Community Hall, Air India Staff Housing Colony, Meenambakkam, Chennai-600 027.

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी के साथ 07 सितंबर 2017 को इंटरव्‍यू के समय शामिल हो सकते है।

भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV