एंड्रॉइड 10 जल्द होगा लॉन्च , जानिए उसकी ख़ास बातें…

अधिकतम लेटेस्ट एंड्रॉइड फ़ोन्स में हम एंड्रॉइड पाई (Android Pie) यानि कि एंड्रॉइड 9 चला रहे हैं. अगस्त के महीने में एंड्रॉइड अपना नया अपडेट लेकर आ रहा है. हर साल एंड्रॉइड का एक नया अपडेट आता है, जिसमें कुछ न कुछ नया आता है. तो आइए जानते हैं कि एंड्रॉइड 10 में क्या नया आ रहा है.

 

 

बतादें की 2019 के अंत में क़ाफी सारे फोल्डेबल फ़ोन आने वाले है. फोल्डेबल फ़ोन में एंड्रॉइड नार्मल फ़ोन से अलग काम करेगा. इसलिए एंड्रॉइड 10 के साथ गूगल फोल्डेबल सपोर्ट ला रहा है.# एंड्रॉइड 10 में आपको डार्क थीम भी देखने को मिलेगा.

जानिए स्त्री व पुरुष वशीकरण के कुछ अचूक और चमत्कारी उपाय

लेकिन अभी तक सारे एंड्रॉइड फ़ोन नार्मल थीम के साथ काम कर रहे थे पर एंड्रॉइड 10 के साथ अब हम डार्क थीम भी इस्तेमाल में ले पाएंगे. यानी पूरे फोन का बैकग्राउंड डार्क हो जाएगा.इस अपडेट के साथ आप एप्लिकेशन्स के आइकॉन को भी अपने मनचाहे शेप में बदल सकेंगे. जैसे स्क्वायर, सर्किल, स्क्वायर सर्किल और रेक्टेंगल में.

दरअसल अब आईओएस की तरह एंड्रॉइड भी अपने सेटिंग्स में एक नया अपडेट ला रहा है. जिसके बाद आप जब भी पहली बार अपने एंड्रॉइड की किसी एप्लीकेशन को खोलेंगे तब आपका एंड्रॉइड आपसे उसके लिए लोकेशन शेयर करने की परमिशन मांगा करेगा.सबसे पहले ये अपडेट गूगल के फोन्स में आएगा. उसके बाद हाईएंड डिवाइसेस जैसे सैमसंग गैलेक्सी नोट 9, वन प्लस 7 जैसे फोन्स में आएगा.

देखा जाये तो अभी इस वर्जन का नाम आउट नहीं हुआ है. लॉन्च के साथ ही पता चलेगा. ये वो नए फीचर्स है जो आपको एंड्रॉइड के नए अपडेट एंड्रॉइड 10 के साथ देखने को मिलेंगे. आपका फोन तो अपडेट है न? न हो तो कर लीजिएगा.

 

 

LIVE TV