सीएम योगी की इमेज पर लगा सबसे बड़ा दाग, तैयार हो रही देश को कलंकित करने की प्लानिंग
मुंबई। यूपी की सत्ता संभालते ही सीएम योगी अपने फैसलों को लेकर लगातार चर्चा में हैं। योगी द्वारा लिया गया एंटी रोमियो दल बनाने का फैसला जहां एक तरफ हमारे समाज की युवा पीढी को सुधारने का काम कर रहा है वहीं इस फैसले को तानाशाही बताने वाले विरोधी लगातार ही योगी के खिलाफ अनाप शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। योगी का एंटी रोमियो दल का फैसला राजनीतिक पटल से उठकर अब बॉलिवुड में भी पहुंच गया है।
दरअसल बॉलिवुड के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अपने उलटे सीधे बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले राम गोपाल ने योगी सरकार की मुहिम एंटी रोमियो स्क्वॉड पर तंज कसा है। 54 वर्षीय डायरेक्टर ने ट्विटर पर ट्ववीट कर इस मुहिम पर निराशा जताई है। गोपाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस टीम का नाम एंटी रोमियो रखने से मुझे काफी निराशा है। आखिर कैसे एक प्रेमी रोमियो ईव टीजिंग करने वाले गुंडे का पर्याय कैसे बन सकता है। राम गोपाल ने योगी सरकार के इस फैसले पर सवाल दागते हुए पूछा है कि अगर इटली के लोग भी अपने देश में किसी समूह को एंटी कृष्णा स्क्वॉड का नाम दें तो क्या आदित्यनाथ को अच्छा लगेगा।
गोपाल ने आगे कहा कि सरकार के जहन में यह वाक्यांश रोडसाइड रोमियो को लेकर पैदा हुआ होगा। लेकिन सरकारी आदेशों के तहत इसे इस्तेमाल करना बेहद ही गैरजिम्मेदाराना है। डायरेक्टर राम गोपाल ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें इस मुहिम का नाम एंटी ईव टीजर्स स्क्वॉड रखना चाहिए।
वहीं योगी सरकार के फैसले को लेकर ट्वीट करने वाले रामगोपाल खुद ही सोशल मीडिया पर घिर गए हैं। वर्मा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आरजीवी जैसे लोगो को ट्विटर पर बैन कर देना चाहिए। जिस पर जवाब देते हुए रामगोपाल वर्मा ने कहा कि मैंने सिर्फ दोनों की तुलना की है और रोमियो एक सच्चा प्रेमी था, इश्कबाज नहीं। बता दें कि एक दिन पूर्व ही वकील प्रशांत भूषण ने भी एंटी रोमियो स्क्वाड पर सवाल उठाते हुए भगवान कृष्ण को भी राजनीति में खींच लिया था।